Fastjob Searchers

सबसे तेज Update!

RSMSSB House Keeper Answer Key 2022

Post Update:- 23/07/2022 | 07:42 AM

Short Information:- Rajasthan Subordinate And Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) Invites Online Application Form For The Recruitment Post Of House Keeper From Eligible And Desire Applicants For Filling Up 33 Vacant Posts. Interested Candidates Read the Full Notification Before Apply.

View All Jobs

Apply Online

Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board

RSMSSB House Keeper Examination 2022

* India का No. 1 Job Portal *

Important Dates

  • Application Start Date: 05-04-2022
  • Application Last Date: 04-05-2022
  • Tentative Exam Date: 09 July 2022

Examination Fee

  • General/ EWS/ OBC-CL/ EWS: Rs. 450/-
  • OBC-NCL/ EBC Of RJ: Rs. 350/-
  • SC/ ST Of RJ/ PWD: Rs. 250/-
  • Pay Fee Via Online / E-Mitra Kiosk/ CSC.

Age Limitation

  • Age As On 01.01.2023
  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 40 Years
  • (For Age Relaxation See Notification)

Total Post

33

Educational Qualification

House Keeper :-

(i) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय का स्नातक तथा होटल प्रबंधन एवं कैटरिंग की मान्यता प्राप्त संस्था से आवासीय संचालन और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा। या

(ii) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड की पुरानी स्कीम के अधीन हायर सैकण्डरी या 10+2 स्कीम के अधीन सीनियर सैकण्डरी और मान्यता प्राप्त फूड काफ्ट संस्थान के होटल प्रबंधन एवं कैटरिंग के मान्यता प्राप्त संस्थान से हउस कीपिंग में ट्रेड डिप्लोमा।

जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित हो रहा हो, जो इन नियमों में उल्लिखित पद के लिए शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है या सीधी भर्ती के लिए हाउस कीपर पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा लेकिन वह / उसे उपयुक्त चयन एजेंसी को अपेक्षित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.

1. मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने से पहले, जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के दो चरणों के माध्यम से चयन किया जाता है,

2. साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाता है।

3. लिखित परीक्षा या साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहाँ केवल लिखित परीक्षा या केवल साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाना है, जैसा भी मामला हो।

नोट:- हाउसकीपर भर्ती हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित होने वाले है या सम्मिलित हो रहे है अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगें परंतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता हाउसकीपर भर्ती की परीक्षा तिथि से पूर्व अर्जित करनी अनिवार्य होगी। अन्यथा हाउसकीपर भर्ती परीक्षा के बाद शैक्षणिक योग्यता अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती हेतु पात्र नहीं माना जायेगा।

Post Wise Vacancy Details

Post Name

Non TSP

TSP

Total

House Keeper

29

04

33