Fastjob Searchers

सबसे तेज Update !

ECI Results 2024 Loksabha Election, results.eci.gov.in

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के अधिन हाल ही संपन्‍न हुऐ 543 सीटों के लिए लोकसभा का चुनाव (Loksabha Election) जिसके नतीजे 4 जून 2024 को मतगणना के उपरांत जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि वोटों की गिनती (counting of votes) 4 जून 2024 मंगलवार को होगी यानी इस दिन यह साफ हो जाएगा कि इस बार केन्‍द्र में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही हैं। जैसे ही मतगणना आरंभ होगी वैसे ही इस पार्टल के माध्‍यम से चुनाव परिणाम की रूझान तेजी से अपडेट दिया जायेगा Loksabha General Election Result 2024 के लिए।

ECI Results 2024
ECI Results 2024

ECI Loksabha Election Result 2024 समरी

आयोजक भारत निर्वाचन आयोग (ECI)
राष्‍ट्र का नाम भारत
चुनाव लोकसभा आम चुनाव 2024
Total Seats 543
मतदान की तिथि 17 नवम्‍बर 2023
मत प्रतिशत 59.45
मतगणना एवं परिणाम की तिथि 04 जून 2024
चुनाव परिणाम लिंक elections24.eci.gov.in
आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in

Loksabha Election Result 2024

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के अंतर्गत 18वीं लोकसभा आम चुनाव 2024 हाल ही में 7 चरणों में 19 अप्रैल से 01 जून 2024 तक हुए। इस चुनाव के नतीजे 4 जून 2024 (मंगलवार) को मतगणना के बाद चुनाव आयोग के वेबसाइट पर आधिकारिक रूप से जारी कर दिए जाएगें। आम चुनाव परिणाम के रूझानो की पल पल की अपडेट के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in को विजिट कर सकते हैं। इस चुनाव परिणाम से यह स्‍पष्‍ट हो जाएगा कि अगले 5 वर्षो के लिए भारत देश में एक बार फिर नये सरकार का गठन होने जा रहीे हैं। यह देश के इतिहास मे अब तक का सबसे बड़ा चुनाव रहा जो 2019 के आम चुनाव को पीछे छोड़ दिया और यह पूरे 44 दिनों तक चला, मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जिन्‍होने लगातार दो कार्यकाल पूरा करने के बाद तीसरी बार चुनाव लड़े।

लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम कैसे देखे?

भारतीय आम चुनाव का परिणाम जानने के लिए सबसे पहले आपको चुनाव आयोग भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in को अपने मोबाईल या कंप्‍यूटर के ब्राउजर में सर्च करना होगा उसके बाद वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना हैं। अब आपको होम पेज पर General Election to Parliamentary/ Assembly Constituencies: Trends & Results June-2024 दिखाई देगा जहां पर चुनाव परिणाम का लिंक दिया गया है जिसके माध्‍यम से 04 जून 2024 को रूझानो के अपडेट तथा नतीजे को जान सकते हैं।

ECI Loksabha Election Seats Details

State Name No. of Seats
Andaman & Nicobar Islands 01
Andhra Pradesh 25
Arunachal Pradesh 02
Assam 14
Bihar 40
Samajwadi Party 71
Chandigarh 01
Chhattisgarh 11
Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 02
Delhi 07
Goa 02
Gujarat 26
Haryana 10
Himachal Pradesh 04
Jammu and Kashmir 05
Jharkhand 14
Karnataka 28
Kerala 20
Ladakh 01
Lakshadweep 01
Madhya Pradesh 29
Maharashtra 48
Manipur 02
Meghalaya 02
Mizoram 01
Nagaland 01
Odisha 21
Puducherry 01
Punjab 13
Rajasthan 25
Sikkim 01
Tamil Nadu 39
Telangana 17
Tripura 02
Uttar Pradesh 80
Uttarakhand 05
West Bengal 42
Total Seats 543

निर्वाचन आयोग, भारत सरकार

भारत देश का चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय (Constitutional Body) है। इसकी स्थापना संविधान द्वारा देश में चुनाव कराने और विनियमित करने के लिए की गई थी। संविधान के अनुच्छेद 324 में प्रावधान है कि संसद, राज्य विधानसभाओं, भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के कार्यालय के चुनावों के अधीक्षण निर्देशन और नियंत्रण की शक्ति चुनाव आयोग में निहित होगी। इस प्रकार चुनाव आयोग इस अर्थ में एक अखिल भारतीय निकाय है कि यह केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य सरकार (State Government) दोनों के लिए सामान्य है।

Top Blog Posts